रुड़की। ( बबलू सैनी ) समाज उत्थान समिति रजि. द्वारा रुड़की मेयर गौरव गोयल व निगम अधिकारियों को लिखे गये पत्र में बताया गया कि वार्ड-36 के नाले की पुलिया पर जाने वाली मैन सड़क व नाली करीब दो वर्ष पूर्व शहजाद नामक ठेकेदार निवासी भारतनगर द्वारा अधूरी छोड़ दी गई थी। जिसके कारण बरसात में उक्त सड़क पर नाली न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती हैं ओर क्षेत्रवासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने मेयर व निगम अधिकारियों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलायें। बताया गया है कि नाले के कोने के निकट विद्युत पोल खड़ा हुआ हैं, जिस पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ हैं। यह जमीन से सटा हैं, यहां पिछले दिनों ट्रांसफार्मर के नंगे तार छूने के कारण दो बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे। ये ही नहीं कॉलोनी में जाने का रास्ता भी बेहद संकीर्ण हैं। कई लोग व जानवर नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद भी आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। बरसात का मौसम चल रहा हैं। ऐसे में पानी अधिक आया, तो निश्चित रुप से यह ट्रांसफार्मर पोल सहित नाले में गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता हैं। इसलिए विद्युत विभाग व स्थानीय जप्रतिनिधि तथा नगर निगम तत्काल इस समस्या का निराकरण करें। वरना कभी भी यहां जनहानि हो सकती हैं। जिसकी जिम्मेदारी भी शासन-प्रशासन की होगी।