रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की के पदाधिकारियों ने श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जेएम को सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में उन्होंने बताया कि त्यागी समाज राष्ट्रवाद का पोषक और महिला सुरक्षा व सम्मान का पूर्ण पक्षधर रहा हैं और किसी के द्वारा इनके उल्लंघन का समर्थन नहीं करता। यदि समाज के व्यक्ति द्वारा विधि विरूद्ध कोई आचरण किया जाता हैं, तो उसका त्यागी समाज पूर्ण विरोध करता हैं। उन्होंने जेएम के संज्ञान में लाया कि नोएडा के ओमेक्स ग्राम सोसायटी के चर्चित श्रीकांत त्यागी प्रकरण में नोएडा पुलिस और विकास प्राधिकरण द्वारा सांसद महेश शर्मा के दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई की गई तथा श्रीकांत त्यागी की पत्नि व अन्य परिजन उनके बच्चों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने गये, तो समाज के बच्चों को प्रताड़ित किया गया। ये ही नहीं समाज की छवि खराब करने का प्रयास किया। इसे लेकर उत्तराखण्ड में त्यागी समाज में भारी आक्रोश हैं तथा कहा कि त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के कृत्य की निंदा करता हैं और उसके विरूद्ध विधिसंवत कार्रवाई की अपेक्षा पुलिस प्रशासन से रखता हैं। उन्होंने जेएम से अनुरोध किया कि इस प्रकरण में सांसद महेश शर्मा की भूमिका व पुलिस व अन्य प्रशासनिक कार्यों की निष्पक्ष रुप से जांच करने और जांच करने के लिए नोएडा पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाये तथा निर्दोष बच्चों को पुलिस से रिहा कराया जाये तथा सांसद अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रुप से क्षमा याचना करें। वह महिलाओं और बच्चों को अनावश्यक रुप से प्रताड़ित करने के दोषी हैं। उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम कुमार त्यागी, विकास त्यागी, बृजेश त्यागी, मुनेश त्यागी, प्रमोद कुमार, नवीन त्यागी, सुधीर त्यागी, प्रदीप त्यागी समेत बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौजूद रहे।