रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजा महेन्द्र प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी गुरूकुल नारसन के प्रांगण में मुख्यमंत्री उदियमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतू टेस्ट द्वारा ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालकों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोठियाल व प्रधानाचार्य तेजवीर सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस चयन प्रक्रिया को सुचारू रुप से संचालित कराने के लिए सभी न्याय पंचायतों से आये हुये व्यायाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय न हो तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूर्ण रुप से पारदर्शिता का ध्यान रखा जाये। जिसमें प्रदीप कुमार ने जनपद क्रीड़ा सहायक अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और जनपद की चयन प्रक्रिया के आयोजन हेतू सभी ब्लॉक से चयनित प्रतिभागियों को सम्बन्धित पत्रावली तैयार कराकर लाने के लिए कहा। वहीं स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधानाचार्य तेजवीर सिंह ने अपने मनोयोग से इस चयन प्रक्रिया में सहयोग किया। इस दौरान रणपाल सिंह पंवार, ब्लॉक खेल समन्वयक राजीव बालियान, पवन सिंह राणा, आलोक त्रिवेद्वी, प्रशांत, विवेक, मासूम अली, सीआरसी ज्ञानेश्वर, विपिन तोमर, सतीश कुमार, योगेश कुमार, अरविंद, प्रीति सैनी, विभव चौधरी, केशवदास आदि मौजूद रहे।