रुड़की।  ( बबलू सैनी ) ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज बी.एस.एम. पीजी कॉलेज में एन.एस.एस. और एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. गौतम वीर द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह रैली बीएसएम कॉलेज से होते हुए शहीद दुर्गामल चौक, टैंक चौराहा गणेशपुर तक निकाली गई। जहां सभी छात्र- छात्राओं ने चबूतरे की सफाई की और सभी छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ एक मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया। शहीद दुर्गा मल स्मारक छात्र-छात्राओं के देशभक्ति के नारो और गीतों से गूंज उठा। इस अवसर पर डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों और जांबाज सिपाहियों को समर्पित है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गौतम वीर ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना है। आज आजादी के इन दीवानों के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, जिससे हमारा हृदय भी देशभक्ति की भावना से जुड़ सकें। सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव मातृभूमि के लिए सामूहिक संकल्प लेने का दिन है। यह भी सुनिश्चित करें कि आप जहां भी रहते हैं, उनके आसपास के सभी घरों में तिरंगा फहराया जाए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप पोसवाल, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. शिखा जैन, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. एसके महला, डॉ. अलका तोमर, डॉ. अर्चना त्यागी, डॉ. रीमा सिन्हा, डॉ. इंदु अरोड़ा, डॉ. पारूल जैन, दीपा मिश्रा, नमिता रावत, मधु सैनी, जूली गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल, विकास शर्मा, संजय धीमान, कामेश कुमार, देवानंद शर्मा, अनूप शांडिल्य, अमित शर्मा,  सतीश, अभय कुमार, विकास धीमान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share