रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 15 जुलाई की रात्रि में शेरपुर गांव के नजदीक ए-टू जेड़ वर्कशॉप से थोड़ी ही दूर स्थित जंगल में खड़े आम के चार दर्जन से भी अधिक पेड़ माफियाओं द्वारा रातों-रात काट दिये गये। यह जमीन हाईवे के नजदीक हैं और इस जमीन पर प्लॉटिंग होने की चर्चाएं हैं। कई दिन तक तो यह मामला छिपा रहा, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग व उद्यान विभाग को दी गई। सबसे पहले घटना स्थल पर उद्यान विभाग के अधिकारी पहंुचे और उन्होंने अज्ञात माफिया के खिलाफ अनुमानत 50 पेड़ कटे होने की तहरीर सिविल लाईन कोतवाली में दी, लेकिन इस मामले में नया मोड उस समय आया, जब वन विभाग ने अपनी एंट्री दर्ज कराई और मौके पर पहंुचकर दस पेड़ों का केस काटा। अब इस मामले में या तो उद्यान विभाग गलत हैं या वन विभाग की कार्यशैली संदेह के घेरे में हैं। कोतवाली में दी तहरीर में उद्यान विभाग ने 50 पेड़ काटने की बात कही, तो वहीं वन विभाग ने केवल दस पेड़ों के कटने का दावा किया। ऐसे में कौन सा विभाग सही हैं या कौन सा गलत। यह तो उच्च अधिकारी जांच के बाद ही तय कर सकते हैं, लेकिन यहां फलदार पेड़ काटने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं और इस मामले को दबाने में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध हैं। चर्चा है कि वन विभाग ने पेड़ काटने के जुर्म में बदलाव किये हैं। पहले रंेज पर ही जुर्माना वसूल किया जाता था, अब नई प्रक्रिया के तहत जुर्माना सीएफ या डीएफओ स्तर से तय होता हैं और उसके बाद ही आरोपी से जुर्माना वसूला जाता हैं। जबकि इस मामले में रेंज के अधिकारियों द्वारा दस पेड़ों का केस काटा गया, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस संबधं में डीएफओ से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जुर्माने की प्रक्रिया चल रही हैं। खेत मालिक व सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होना नितांत इसलिए आवश्यक है कि उन्होंने बिना अनुमति के प्रतिबंधित फलदार पेड़ों का कटान किया, जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हुई। चर्चा यह भी है कि काटे गये पेड़ कलियर स्थित एक आरा मशीन पर डाले गये थे, क्योंकि चोरी का माल लेने वाला और देने वाला दोनों आरोपी हैं। ऐसे में इनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की कि उक्त आरा मशीन संचालक व पेड़ काटने वाले माफिया पर क्या कार्रवाई की गई। जिले के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे, इसका खुलासा जल्द होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share