रुड़की। ( बबलू सैनी )
सिविल लाइन पुलिस ने लूट, चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नाजायज तमंचे, कारतूस, लूटी हुई बाइक भी बरामद की।
एसएसआई केदार सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओ की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा थाना क्षेत्र में सभी उपनिरीक्षक एवं चेतक कर्मचारी गणों को चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया था तथा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु उप निरीक्षक नितिन बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। बुधवार को उप निरीक्षक नितिन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम जब ढंडेरा क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थी, तो चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया, तो मोटरसाइकिल चालक फरार होने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार को पकड़ लिया तथा मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो देवेंद्र पुत्र संतर पाल निवासी ताशीपुर मंगलोर, राजन उर्फ़ राजवीर पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना सदर लुधियाना पंजाब बताया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़े गए व्यक्तियो की चेकिंग एवं शख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा दोनों अभियुक्तों की तलाशी में दो नाजायज तमंचे मय कारतूस के बरामद किए। बरामद मोटर साइकिल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तियों द्वारा बताया कि उनके द्वारा 8 अगस्त को बस अड्डे के पास से यह मोटर साइकिल चोरी की गयी थी तथा इसी मोटर साइकिल से 9 अगस्त के शंकरपुरी के पास एक रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर उसे तमंचा दिखाकर पर्स एवं नगदी लूट कर फरार हो गए थे। उपरोक्त दोनो घटनाओं के संबंध में कोतवाली पर मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
वहीं दूसरी ओर उक्त अभियुक्त राजन द्वारा थाना परवाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में उपरोक्त अपराध में 10 फरवरी 2022 को अपनी पत्नी सवर्णजीत कौर, बहन आरती व जीजा जोशील के साथ इनोवा गाडी HP-02-M 0552 सोलन से सूरजपुर के लिये बुक की थी। रास्ते में अभियुक्त की पत्नी ने बीमारी का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा दी औऱ ड्राइवर का गला दुपट्टे से घोंटकर बराबर की सीट पर बैठी औरत द्वारा ड्राइवर के सर पर बोतल से वार कर इनोवा गाड़ी, 8000 रुपये, ATM, मोबाइल, लाइसेंस अन्य कागजात छीनकर ड्राइवर को सड़क पर फेंककर चंडीगढ़ की तरफ भाग गए थे। बाद में 3 अभियुक्त पकड़े गए थे। अभियुक्त की पत्नी सवर्णजीत कौर अभी उक्त मुकदमे में फरार है। अन्य मुकदमो के संबंध में जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान, उप-निरीक्षक नितिन बिष्ट, कॉन्स्टेबल दिनेश गुप्ता, महेंद्र सिंह, रमेश, बिशन सिंह, वीरेंद्र, टीकम सिंह चौहान, होमगार्ड मनोज व लोकेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share