रुड़की। ( बबलू सैनी ) तहसील स्थित परिसर में मल्टीपार्किंग स्टोरी निर्माण को लेकर वर्षों पुराने वकीलों के चैंबर को तोड़ा जा रहा है, जिसको लेकर कई वकील विरोध में है। इसी संबंध में बार एसोसिएशन की एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें जिन वकीलों के चैंबर तोड़े जा रहे हैं, उन्होंने अपनी बात बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सामने रखी थी। आज इसी कड़ी में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रुड़की तहसील के वकीलों में हड़कंप मच गया। अधिवक्ताओं द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार से संपर्क किया, जिसके बाद अधिवक्ताओं के एक फोन कॉल पर उमेश कुमार अपने कैंप कार्यालय से सीधा तहसील पहुंच गए और मौके पर मौजूद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम को निर्देश दिया कि जब तक अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक वकीलों के चैंबर न तोड़े जाएं और न ही रात में धोखे से किसी भी अधिवक्ता का चेंबर गिराया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह इसका पुरजोर विरोध् करेंगे।