रुड़की। ( बबलू सैनी ) सोमवार की देर रात्रि एक व्यक्ति को रंजिश के चलते चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ओर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल कादिर पुत्र अयूब निवासी ढण्डेरा ने मौखिक तहरीर देकर बताया कि आरोपी हबीब द्वारा इखलाक व इमरान के भडकाने पर मेरे भाई कमरुद्दीन की हत्या कर दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए एक टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियुक्त की तलाश के प्रयास तेज किये गये और चंद घंटों में ही दरोगा केदार सिंह चौहान व कर्मचारी गणों द्वारा अभियुक्त हबीब पुत्र यामीन निवासी ग्राम ढंडेरा को बूचडी फाटक के पास से एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक द्वारा उससे एक हजार रुपये उधर लिये गये थे। जिन्हें वह वापस नहीं कर रहा था। इसी कारण रंजिश के तहत कमरुद्दीन की हत्या कर दी गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसएसआई केदार सिंह चौहान व सिपाही गुलशन नेगी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share