रुड़की। ( बबलू सैनी ) राखी भाई और बहन के प्यार का एक पवित्र त्योहार है और हमारे देश में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राखी के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की के विद्यार्थियों ने सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों के लिए राखी तथा राखी के संदेश से सजे सुन्दर कार्ड्स बनाये, जिन्हें विद्यालय में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य वीके त्यागी ने बताया कि हमारे सैनिक जो दिन-रात सीमा पर सजग रहकर देश की सुरक्षा करते हैं और त्यौहार में भी अपने घर नही जा पाते, उनको हम ये अहसास दिलाना चाहते है कि आप अकेले नही है, बल्कि हम सब आपके साथ है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना का विकास करना है। विद्यार्थिंयों ने राखियां बनाई, संदेश लिखकर सुन्दर कार्ड बनाये तथा इन सभी राखियों तथा कार्ड्स को सैनिक भाइयों तक भिजवायी गयी। इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नांकित रहे- प्राथमिक कक्षा में परिधि सुयाल (2ब) प्रथम, स्नेहल (5ब) तथा आराध्या त्यागी (1अ) दूसरे स्थान और अवंतिका (2अ) तृतीय स्थान पर रही। माध्यमिक कक्षा से जिया बोकाडिया (8अ) प्रथम, साक्षी (8ब) दूसरे तथा ध्ु्रव कश्यप (8ब) तथा साक्षी (8स) तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उप-प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि राखी के अवसर पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है और भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है। इसलिये इस अवसर पर हम अपने सैनिक भाइयों को राखी भेजते है। क्योंकि वो देश की सुरक्षा करते है। इस अवसर पर पूनम कुमारी, अमरीश कुमार, कुसुम जोशी, राखी दायमा, रवीना यादव एवं सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।