रुड़की। ( बबलू सैनी ) रामनगर स्थित एक होटल में रुड़की होटल एडं बार एसोसिएशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर पदाधिकारियों व सदस्यों ने चर्चा की।
राम नगर चौक स्थित एक होटल में रुड़की होटल एंड बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष केजी अरोड़ा ने कहा कि सरकार जीएसटी के नए नियमों पर बदलाव करें। उन्होंने ने कहा कि एक तरफ तो व्यापार लगातार कम होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार व्यापारियों पर जीएसटी में संशोधन कर छोटे मझौले व्यापारियों को इस टैक्स परिधि के जंजाल में फंसाकर उनकी कमर तोड़ना चाहती है। जिसका व्यापारी पुरजोर विरोध करेंगे। एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी की मार से अभी पर्यटन उद्योग उभर भी नहीं पाया है, उस पर होटल, लॉज, धर्मशाला आदि पर टैक्स में संशोधन कर एक हजार रुपये से कम किराये वाले कमरों को भी टैक्स परिधि में लाना सरकार की नीयत ओर नीति पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र वित्त मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा तथा जीएसटी के मूल्य में संशोधन कराकर कम से कम कराने की मांग करेगा। इससे पूर्व जीएसटी की समस्या को लेकर सांसद व राज्यसभा सांसद को एसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अपने प्रतिष्ठानों पर देश का तिरंगा लगाए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष केजी अरोड़ा, सचिव अश्विन भारद्वाज, कमल सेठी, सौरभ गुप्ता, अंकित, रवि लखेड़ा, भरत भूषण, सोनू कुमार, अनुज त्यागी, गौरव कौशिक, रूचिर गुप्ता, पवन सचदेवा, अक्षय प्रताप समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।