रुड़की।  ( बबलू सैनी ) मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के राष्ट्रगान रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की 81वीं की पुण्यतिथि पर अधिवक्तागणों व भाजपा कार्यकर्ताओं आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट सुनील गोयल ने कहा कि टैगोर जी ही ऐसे एकमात्र राष्ट्रकवि थे, जिन्होंने न दो देशों के राष्ट्रगान भारत देश के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ व बांग्लादेश ‘आमार सोनार बांग्ला’ रचना की थी। वह ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं। भाजपा नेता एड. नवीन जैन ने कहा कि देश की एकता व अखंडता हेतु जनएकता व राष्ट्र विकास के उद्देश्य से रवींद्रनाथ टैगो ने अपनी राष्ट्रहित लेखनी से पश्चिमी देशों का भारतीय संस्कृति से परिचय कराया था। उन्होंने भारत माता की खातिर अपनी राष्ट्रभक्ति भावना रचनाओं के द्वारा भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व में अमिट छाप छोड़ी थी। रवींद्रनाथ टैगोर को सन 1913 देशभक्ति ओत प्रोत महाकाव्य  गीतांजलि के लिए एशिया का प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता घोषित किया गया था। आज हम ऐसे महान राष्ट्रकवि राष्ट्रगान रचयिता देशभक्त व्यक्तित्व की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धाजंलि सुमन अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एड. अशोक कुमार, एड. सलमान, समाजसेवी अनुज आत्रेय, शाकिर, नरेश कुमार नागियांन, राजेश वर्मा, सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, फैसल खान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share