रुड़की। ( बबलू सैनी ) गौवंश संरक्षण स्कवायड टीम को सूचना मिली कि गढ़मीरपुर निवासी गुलजार पुत्र अकबर के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हजारा ग्रंट के जंगल में गौकशी की जा रही हैं तथा गुलजार गौमांस एक काले रंग की बाईक पर लेकर बेचने के लिए गढ़मीरपुर आ रहा हैं। जिसके पीछे नीले रंग की एक कैरेट बंधी हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम उसका इंतजार करने लगी और जैसे ही उक्त व्यक्ति आता दिखाई दिया, तो उसे घेरकर पकड़ लिया। उसने अपना नाम उपरोक्त बताया और कहा कि मैंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक गाय को काटा। उनमें एक का नाम मंगता पुत्र मिन्ना निवासी हजारा ग्रंट व दूसरे व्यक्ति को वह नहीं जानता बताया। इस दौरान पुलिस ने 42 किलो गौमांस बरामद किया और पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर नमूने दिये गये तथा अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई श्ुारू कर दी। पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, शरद सिंह व कां. कुलदीप, राकेश, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।