रुड़की। ( बबलू सैनी ) वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत रेल मंत्रालय एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के सौजन्य से कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन पर खादी वस्त्र भंडार का उद्घाटन मुरादाबाद मंडल के सीएमआई अजय तोमर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान के मंत्री/सचिव नितिन त्यागी, संरक्षक जितेन्द्र सिंह त्यागी एवं मुरादाबाद मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य निरीक्षक सीएमआई अजय तोमर ने बताया कि भारतीय रेल की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना अंतर्गत खादी वस्त्रों के प्रचार प्रसार को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ी संख्या में जनमानस उपलब्ध रहता है। जिससे प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार तो होता ही है। साथ में उसके बिक्री में भी बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर संस्थान के मंत्री/सचिव नितिन त्यागी ने अवगत कराया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग और रेल मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना खादी के वस्त्रों के प्रचार प्रसार में बढ़ावा मिलेगा एवं खादी वस्तु नहीं विचार है। इस अवधारणा को भी सार्थकता प्रदान होगी। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक जितेंद्र सिंह त्यागी ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों को इस पहल के लिए और खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार और रेल मंत्रालय का आभार जताया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।