रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पीएमईजीपी पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग देहरादून द्वारा विकास खंड रुड़की के कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बापू महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान केवीआईसी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी युवाओं और कारीगरों के लाभ के लिए केवीआईसी द्वारा लागू किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये गये हैं। इस दौरान स्वरोजगार को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया, क्योंकि जब युवा को स्वयं का रोजगार होगा, तो वह सशक्त बनेगा और राष्ट्र की उन्नति होगी। वहीं निदेशक राम नारायण ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की। वहीं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रामनारयण राज्य निदेशक खादी ग्रामोद्योग, शोभाराम प्रजापति पूर्व राज्यमंत्री, संजय संत एलडीएम, नितिन त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंत्री कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान रुड़की, पंकज नंदा मलिक नोडल अधिकारी, दर्शन सिंह सहायक निदेशक के साथ ही महिलाओं में रुचि, सुमन, आरती, रुपा, मीनाक्षी, किरण, रुकसाना, नेहा, नैना, शालू आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share