Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / व्यापारी द्वारा पुलिस को दी गयी लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा

व्यापारी द्वारा पुलिस को दी गयी लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा के एक व्यापारी द्वारा पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी गई। जिसका पुलिस ने कुछ ही देर में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शादाब नामक व्यक्ति की झबरेड़ा में कॉक्ररी की दुकान हैं। उसने पुलिस को फोन कर बताया कि जब वह 50 हजार रुपये की रकम लेकर दुकान का सामान लेने मंगलौर की ओर जा रहा था, तभी नहर पटरी पर लाठरदेवा हुण के पास अज्ञात तीन बाईक सवार आये और मारपीट कर नगदी लूट ले गये। सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहंुची और सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की पहचान की, तो सामने आया कि आरोपी विकास निवासी लाठरदेवा हुण हैं, तत्काल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि ग्लास पफैक्ट्री के सामने उक्त युवक से उनकी बाईक की टक्कर हो गई थी। पैसे की लूट उन्होंने नहीं की। जब पुलिस ने शादाब से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी व्यापारी द्वारा झूठी सूचना दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करने में लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share