रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि देश मंे रोजगार के अवसर पैदा करने और युवाओं को स्वावलंबी बनने के लिए देश के नोजवान नई-नई टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। ममता राकेश ने यहाँ मंगलोर रोड पर अमरीकन टेकनोलॉजी से विकसित गाड़ियों कर सफाई, धुलाई, सर्विसेज और अन्य सेवाओं के शोरूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे लघु उद्योग और कारखाने देश के विकास में उसी तरह भागीदारी निभा रहे हैं, जिस प्रकार बड़े उद्योगों का योगदान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उद्यमों से क्षेत्रीय युवाओं और मजदूरों को बेहतर रोजगार मिलने की संभावनाएं पैदा होंगी। इस अवसर पर उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष (पूर्व राज्यमंत्री) व अंतर्राष्ट्रीय अफजल मंगलौरी ने कहा कि सीमित साधनों के बीच युवाओं को नई टेक्नोलॉजी से परिचित कराने के साथ-साथ मिस्त्रीवाला शोरूम क्षेत्रीय जनता की सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमन सिंघल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नई अमेरिकन सेवा से अवगत कराया। अमन सिंघल का कहना है कि उनके द्वारा कस्टमर को ऐसी सुविधा दी जा रही है, जो जनपद में पहला संसाधन है, जिसमें यूएसए की मशीन द्वारा गाड़ियों को वोट किया जाएगा ताकि मशीन द्वारा ही पॉलिश की जा सके। इसके अलावा और भी अन्य सुविधाएं दी जायेंगी। यहीं नहीं बल्कि पुरानी गाड़ियों की कंडीशन के आधार पर उसे चमकाने के साथ उसमें काम किया जाएगा साथ ही मॉडल की गाड़ी को चमकाने के साथ उनमें रिपेयरिंग का विशेष तौर पर कार्य भी किया जाएगा। यही नहीं तीन घड़ी वाश कराने पर एक गाड़ी मुफ्त वाश की जाएगी। समारोह में प्रभात सिंघल, हिमांशु मलिक, रियाज कुरेशी, रफी सलमानी, डोली सलमानी, प्रवीण कुमार, मानव अरोरा, राजू शर्मा, दीपक अरोरा आदि मौजूद रहे।