रुड़की। ( बबलू सैनी ) ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज एसडीएम भगवानपुर को ज्ञापन देकर बताया कि भगवानपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया में रोजाना हजारों गाड़ियों को माल लेकर आना-जाना पड़ता हैं। चालकों और परिचालकों को सुलभ शौचालय न मिलने के कारण खुले में ही शौच जाना पड़ता हैं। जबकि मोटर ट्रांसपोर्ट द्वारा लाखों रुपये रोजाना टोल प्लाजा पर टैक्स देने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं। हाईवे की सर्विस रोड़ पर बडे-बड़े गड्ढे होने के कारण ट्रकों में लाखों रुपये का मैंटेनेंस के नाम पर नुकसान उठाना पड़ता है। यही नहीं सालियर पुलिस चैक पोस्ट के पास फ्लाईओवर पर भी ट्रकों के पफंसने से भारी नुकसान हो रहा हैं। भगवानपुर से बहादराबाद, इमलीखेड़ा रोड़ पर नो एंट्री के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही हैं। उन्हांेने एसडीएम से अपील करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट मोटर मालिकों, चालकों, परिचालकों की गम्भीर समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। ऐसा न करने पर टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव आदेश सैनी सम्राट, संजय कुमार, मो. नदीम, इसरार, मुकेश शर्मा, अफजाल, मंजीत, अनुज कुमार, इस्लाम, सरफराज, तौकीर, मुकर्रम, संदीप, दिलशाद आदि शामिल रहे।