रुड़की। ( बबलू सैनी )
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर हमेशा ही अग्रणी रहे पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल अपने कार्यकाल के गतिमान विकास कार्यों को गति देने में लगे हुए है। इसी कड़ी में आज उन्होंने हेश्यामपुर गांव में विधायक निधि के अंतर्गत हेश्यामपुर से कोटवाल आलमपुर-चौंदाहेड़ी के लिंकमार्ग लगभग एक किमी के सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि 3 वर्षो तक सड़क में कोई भी कमी आयी, तो सडक का निर्माण पुनः कराना होगा। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी स्थिति स्थानीय विधायक की है। क्योंकि वह अक्सर उनके कार्यकाल में पास हुई सड़कों का ही फीता काट रहे है। यदि उनमें कुव्वत है, तो वह अपनी निधि की सड़क बनाकर उसका फीता काटे। वह अपने कार्यकाल की सड़कों का फीता काटने नही देंगे और यदि जरूरी है तो वह आपत्ति भी दर्ज कराएंगे। एक उदाहरण देते हुए बताया कि भरतपुर वाली सड़क का शिलान्यास कर बताया कि यह सड़क उनके द्वारा बनाई गई है, यह सरासर झूठ का पुलिंदा है। इस सड़क का लोकार्पण उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा झबरेड़ा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा पूर्व में ही करा चुके हैं। अब उनके द्वारा किया गया लोकार्पण कराया जाना हास्यास्पद है। यदि विधायक वीरेंद्र जाती क्षेत्र में काम कराने का इतना ही शौक है, तो नये कार्यों का प्रस्ताव मंजूर कराकर कार्य करायें। क्षेत्र की जनता जागरूक है। पूर्व विधायक झबरेड़ा के कार्यों पर किए गए लोकार्पण उनके द्वारा किये गए कार्यों में हस्तक्षेप है। कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, करने वाली पार्टी है। क्योंकि भाजपा में ही दलितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का सपना साकार किया है। इस अवसर पर राहुल पंवार, मास्टर शीशपाल, शीशराम, सुरेंद्र, ऋषिपाल, राजू, भगत सिंह, सियाराम सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।