रुड़की। ( बबलू सैनी ) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक एसडीएम चौक स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर एडवोकेट रहे। जिनका स्वागत अखिल भारतीय महासभा रुड़की के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया।
रुड़की एसडीएम चौक के नजदीक के होटल में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह तंवर एडवोकेट ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि महासभा की ओर से 9 अगस्त को जम्मू से एक रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण महिला सशक्तिकरण व शिक्षा होगा। उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों द्वारा क्षत्रिय समाज की छवि धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह निद्नीय है, इतिहास को तरोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उस पर अंकुश लगाया जाए। एससी/एसटी कानून के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जाए। उत्तराखंड में यह यात्रा 18 अगस्त देहरादून, 19 अगस्त को हरिद्वार और 20 अगस्त को रुड़की पहुंचेगी, यहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा 9 अगस्त को जम्मू से शुरू होकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, गुजरात आदि प्रदेशों से होकर दिल्ली में 7 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के साथ ही समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि महासभा की यह तीसरी रथ यात्रा है। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के यूएस पुंडीर, नगर निगम पार्षद अनूप राणा, जसवीर सिंह पुंडीर, आलोक पुंडीर, ठाकुर नरेंद्र सिंह एडवोकेट, जसवीर सिंह राणा, कुलदीप सिंह राणा, अमित सिंह राणा, मोतीलाल कौशल, संजीव कुमार, प्रियंका चौहान, प्रतिभा चौहान आदि मौजूद रहे।