रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 19 मई को एच.एस. बिष्ट कारखाना प्रबन्धक मैसर्स तिरूपति स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड लकेश्वरी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि पंचदेव दुबे पुत्र शिवमंदिर दुबे (56) निवासी शिवपुरम पनियाला रोड, रुड़की नवंबर 2008 से उनकी रुड़की इकाई में वरिष्ठ लेखाकार के रुप में कार्यरत हैं। उन्हें हमारे प्रबंधन द्वारा सेवा के दौरान विभिन्न कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया गया था, जिसका कर्तव्य रोकड बही खाताबही आदि सहित खाते की पुस्तकों का रखरखाव करना, मेसर्स तिरुपति स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड की रुड़की इकाई से संबंधित खर्चों के भुगतान के लिए भौतिक नकदी बनाए रखना, उक्त शिकायतकर्ता कंपनी की ओर से बैंक से नकद आहरण करना, अप्रत्यक्ष करों से संबंधित मामलों को संभालने के लिए लेखा विभाग का पर्यवेक्षण करना, नकद खाते का पूरा काम संभालना, वाउचर आदि तैयार करना की जिम्मेदारी सोंपी गयी थी। 24 फरवरी को अमित गोयल (महाप्रबन्धक) ने हमारी कंपनी की रुडकी इकाई का दौरा किया और पिछले तीन वर्षो की अवधि के लिए उनकी कंपनी के रिकार्ड और खातो का लेखा जोखा देखा। साथ ही भौतिक रूप से सत्यापित नकदी जिसे पंचदेव दुबे द्वारा संभाला गया था, तब यह स्थानान्तरित हुआ। उसे खाते की किताबों, भुगतान रजिस्टर और रोकड बही से पता चलता है कि कंपनी के खाते की किताबों में 7,39,921 रुपये (लगभग) की नकदी की कम पायी गयी। अमित गोयल (महाप्रबन्धक) पुरी छानबीन करने पर पंचदेव दुबे पुत्र शिव मंदिर दुबे द्वारा कम्पनी में नियुक्ति के दौरान कम्पनी के विश्वास का उल्लंघन कर वरिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए निजी इस्तेमाल के लिए बेईमानी और धोखाधड़ी से उनकी कंपनी के खातों में हेराफेरी कर लगभग 40,06,937 रुपये (चालीस लाख छह हजार नौ सौ सैतीस रुपये) का कम्पनी के साथ आपराधिक न्यासभंग किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त के सम्बन्ध में बैंक डिटेल, गवाहों के ब्यान एवं दस्तावेजो का अवलोकन करने एवं संकलित साक्ष्यों से पता चला कि पंचदेव दुबे अभी अपने घर शिवपुरम पनियाला रुडकी हरिद्वार पर आया हुआ है, जो कही जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभि0 पंचदेव दुबे पुत्र शिव मंदिर दुबे निवासी शिवपुरम पनियाला रोड रुडकी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआइ विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, महिला एसआई अंजना चौहान, सिपाही विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share