रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर शुगर मिल के महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा गन्ना भुगतान को लेकर बेहद गम्भीर हैं। सोमवार को उन्होंने 13 करोड़ 16 लाख, 78 हजार 646 रुपये का भुगतान सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुड़की के खाते में ट्रांसफर करा दिया। इससे किसानों का 21 मार्च से 31 मार्च तक का पूरा भुगतान हो गया हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में यह रकम किसानों के बैंक खाते में पहंुच जायेगी और वह अपना भुगतान निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार चीनी के दामों में गिरावट के कारण भुगतान में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन किसानों का 22 दिन का जो भुगतान शेष बचा हैं, उसे भी जल्द ही भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शुगर मिल में मेंटनेंस का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा हैं। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा और शुगर मिल को नवंबर के पहले सप्ताह में सुचारू रुप से चलाया जायेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने तमाम किसानों से आहवान किया कि वह सही तरीके से अपने गन्ने की देखभाल करें और पेराई सत्र शुरू होने पर अपना गन्ना मिल में सप्लाई करें ताकि किसान और मिल दोनों को लाभ हो सके। वहीं गन्ना भुगतान करने पर क्षेत्र के किसानों ने महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि हमने उनकी कार्यशैली को नजदीक से देखा हैं। पूर्व में उनके द्वारा हमारा भुगतान समय पर किया गया, इसलिए तमाम गन्ना फैक्ट्री को ही सप्लाई करें।