रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की एक बैठक ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम कोटा में विधानसभा अध्यक्ष राजकरण के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आहूत हुई, जिस का संचालन विधानसभा सचिव ने किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड हाईकोर्ट के प्रैक्टिशनर एडवोकेट आरपी सिंह एवं आम नागरिक मंच के अध्यक्ष व सदस्य किसान मजदूर संगठन सोसायटी दीपक लाखवान ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि किसान एवं मजदूर की संयुक्त लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से किसान मजदूर संगठन सोसाइटी का गठन किया गया था और किसान और मजदूर की सभी समस्याओं को लेकर संगठन कार्य करता आ रहा है। जिस प्रकार से श्रम विभाग में श्रमिकों की अनदेखी के चलते श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है एवं गन्ना किसानों का भुगतान विलंब से होता है। चकबंदी प्रक्रिया में किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। एक-एक गांव में 30 साल से चकबंदी लंबित है और गन्ना सोसाइटी में कोऑपरेटिव सोसायटिओं में भी किसानों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण किसान और मजदूर परेशान हैं। सरकारी ट्यूबवेल पर भी किसानों को सिंचाई का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन सभी मुद्दों के निराकरण को लेकर किसान मजदूर संगठन सोसायटी कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह धीमान ने कहा कि संगठन जिला हरिद्वार के सभी विधानसभा में मजबूती से कार्य कर रहा है। जहां संगठन कमजोर है, उसे मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी कार्यकारिणी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। दीपक लाखवान ने कहा कि किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर वह भी किसान मजदूर संगठन सोसाइटी से जुड़े हैं तथा आम नागरिक मंच और किसान मजदूर संगठन सोसाइटी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और लोगों को उनकी समस्याओं से निराकरण कराकर राहत दिलाई जाएगी। बैठक के अंत में अध्यक्ष राज करण सैनी ने बैठक में उपस्थित सभी का हृदय से धन्यवाद किया और संगठन पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही ज्वालापुर विधानसभा की कार्यकारिणी को मजबूत किया जायेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण सैनी, जयपाल, प्रीतम सिंह, ताहिर हसन, अयूब हसन, चमनलाल, सुरेंद्र, प्रेमचंद, स्वर्ण सिंह, विशाल, विनय, शिव कुमार सैनी, बलजीत कश्यप आदि आदि मौजूद रहे।