रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाजपा पश्चिमी मंडल महिला मोर्चा रुड़की के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर द्रोपदी मुर्मू के भारत की राष्ट्रपति बनने पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूनम त्यागी ने कहा कि भारतीय इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज से माहमहिम राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी महिला आसीन हुई हैं। आप बतौर समाजसेविका रही, आपका जीवन कई कठिनाईयों से भरा रहा, मगर आपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया एवं निष्ठावान समाजसेविका के रुप में आदिवासी समाज से उभरकर आज देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुई। आप महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, इसलिए समस्त मातृशक्तियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को देश के संविधान में सर्वोच्च स्थान दिया। महिलाओं को आगे बढ़ाने का एवं आत्मनिर्भर बनने का पुनः अवसर दिया। इसके लिए भाजपा पार्टी बधाई की पात्र हैं। बाद में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर पूनम त्यागी, मंजू रावत, मीनू सिंह, शशि जैन, बीरमति देवी, पूनम सिंह, सुधा त्यागी समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्री मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share