रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा चोरी एवं उठाईगिरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए थे। मध्य रात्रि जब थाना मोबाइल में नियुक्त रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक करम सिंह चौहान हमराही कर्मचारी गणों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिविल लाइन चौपाटी के पीछे सुनसान पार्क में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर रात्रि अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त चेतक कर्म गणों को तलब किया गया तथा मुखबिर के बताए अनुसार चौपाटी के पास पार्क में दबिश देकर चोरी की योजना बनाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आमिर पुत्र सलीम निवासी बंदारोड़, शेरखान पुत्र हसीन (30) निवासी इमलीरोड़ सत्ती मौहल्ला, शमीम पुत्र सद्दीक (30) निवासी मच्छी मौहल्ला रुड़की, खुर्शीद पुत्र इम्तियाज (30) निवासी बंदारोड़, रुड़की, आस मोहम्मद पुत्र शमशाद (20) निवासी लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर, अरमान पुत्र इस्लाम (19) निवाीस बंदारोड़ रुड़की, साहिल पुत्र अतीक (21) निवासी सत्ती मौहल्ला रुड़की बताया। साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण प्लास, टॉर्च, पेंचकस, सरिया, हथौड़ा आदि भी बरामद किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई करम सिंह चौहान, सिपाही अनिल, अमित राणा, दिनेश गुप्ता, लईक अहमद, खुशीराम, विकास त्यागी व वीरेन्द्र शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share