रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने बाबू हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 जून को वादी आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं। तभी घटना में शामिल दो आरोपियों राहुल मलिक उर्फ समीर पुत्र असलम निवासी ग्राम कोलकी थाना गागलहेड़ी, जिसने बाबू पर जान से मारने की नियत से फायर किया था तथा मोहसीन उर्फ मुल्ला पुत्र नानू निवासी उपरोक्त, जिसने बाबू की डंडों से मारपीट की थी, को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर 20 जुलाई को एक तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर को चौल्ली गांव के आम के बाग स्थित खंडहर से बरामद किया तथा मोहसनी उपर्फ मुल्ला से उसके घर से घटना में शामिल डंडा व खून से सनी टी-शर्ट बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से बरामद सामान की धाराएं बढ़ाकर उनका चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई दीपक चौधरी, सिपाही सुधीर कुमार, चालक लाल सिंह व सिपाही हरदयाल पंवार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share