रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज विनित कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उप-संस्थान भगवानपुर द्वारा 20 जुलाई को ग्राम खेलपुर से रुहालकी जाने वाले मार्ग पर एक लोहे का विद्युत पोल काटकर चोरी करने तथा ग्राम रुहालकी में सुरेन्द्र धीमान के टयूबैल की विद्युत लाईन लगभग 240 मीटर व दो लोहे के खम्बे को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर धारा-136 विद्युत अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने जाने वाले रास्तो से सी.सी.टी.वी. फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। परिणाम स्वरूप 20 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविन्द उर्फ झौंका पुत्र नाथीराम नि0 ग्राम रुहालकी दयालपुर, भगवानपुर, सुनील कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह नि0 उपरोक्त, नितीन कुमार पुत्र पवन कुमार नि0 उपरोक्त को मय 02 अदद लोहे के पोल के टुकडे के साथ ग्राम रुहालकी में प्राथमिक विद्यालय के पास बनी पानी की टंकी के पीछे फील्ड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई विपिन कुमार, सिपाही विनोद कुमार व सचिन कुमार शामिल रहे।