रुड़की।  ( बबलू सैनी ) केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड़ ऋषिकेश में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय रामलीला के मंचन का शुभारंभ आगामी 27 सितंबर को करेंगे। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री को निमंत्रण देने के बाद अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि  पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और राष्ट्र मंदिर के संस्थापक अजय भाई के सानिध्य में हमने रामलीला के मंचन का शुभारंभ करने के लिए भगवत कराड़ को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए उस दौरान मौजूद रहने का आश्वासन दिया। वहीं, इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के वाइस चेयरमैन शक्ति बक्शी, उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, सेक्रेट्री विश्व मोहन शर्मा, महाराष्ट्र के नांदेड़ से लोकसभा सांसद प्रताप राव पाटिल आदि मौजूद रहे। डॉ. वेद टंडन ने बताया कि कोरोना संकट के कारण पिछले दो वर्षों से कुछ फिकी रही रामलीला की चमक इस बार कुछ खास रहने वाली है। दरअसल, इस साल लोगों को गंगा दर्शन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रामलीला का मंचन देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि ओरछा में राजाराम की लीला सफल मंचन के बाद इस बार ऋषिकेश में भव्य रामलीला किया जाएगा। इस बार विभिन्न टीवी/चैनलों से प्रसारित होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला संग गंगा दर्शन भी होगा। यहां देश-विदेश से आकर दर्शक रामलीला का आनंद उठा सकेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share