रुड़की। ( बबलू सैनी ) कांवड़ सेवा समिति हकीमपुर तुर्रा की ओर से हवन-पूजा अर्चना के साथ ही कन्या को जिमाकर कांवड़ शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रसिद्ध कवि साहित्यकार एस.के. सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ही वास्तव में सच्ची समाजसेवा हैं। भगवान शिव ने मानव कल्याण के लिए विष ग्रहण करके संपूर्ण मानवता के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपने हाथों से कांवड़ियों को प्रसाद ग्रहण कराया। इस मौके पर किसलय सैनी, प्रवेश धीमान, तेजपाल, बाबा सीताराम, विनय प्रताप, मंजिता चौधरी, सरदार गुरमीत सिंह, प्रवीण सैनी, संजय सैनी, अशोक कुमार, संजीव सैनी, अमित सैनी, नीतू कुमार, श्याम सिंह, चन्द्रपाल, इसम सैनी, राजपाल, नरेश सैनी, गीताराम सैनी, ललित सैनी, अंग्रेस पाल के साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी, धर्मप्रेमी और साहित्यकार मौजूद रहे। वहीं कांवड़ सेवा समिति के सदस्य किसलय सैनी ने बताया कि यह शिविर 26 जुलाई तक चलेगा, जो पूर्णतः निशुल्क हैं। शिविर में चिकित्सा सुविधा भी निशुल्क रहेगी।