रुड़की।  ( बबलू सैनी ) शुक्रवार को वाजिद पुत्र अखलाम निवासी खेलपुर भगवानपुर द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि वह अपनी परचून दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहा था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर आया, जिसने मुझसे पैन मांगा, मैने गल्ले के ऊपर रखे पैन की तरफ इशारा किया, तो उसने पैन उठाने के बहाने मेरे गल्ले में रखे 7-8 हजार रूपये निकाल लिये और मौका पाकर फरार हो गया। जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए आरोपी उस्मान पुत्र स्व0 सोनू निवासी ग्राम हमिद्दा थाना सिटी यमुनानगर जिला यमुनानगर हरियाणा को गल्ले से चोरी किये गये 7,480 रुपये के साथ सिकरौढा चौक के पास भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यमुनानगर का रहने वाला हैं ओर उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हैं। मैं कूड़ा बीनकर अपना जीवन यापन करता हूं और रुड़की रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रहता हूं। आज जब वह भगवानपुर आया, तो उसने पैन के बहाने दुकानदार के गल्लेसे नगदी चुरा ली थी। साथ ही बताया कि एक जून को भी चौल्ली शहाबुद्दीन स्थित एक सीमेंट की दुकान के गल्ले से लगभग एक लाख रुपये चोरी किये थे। उस समय दुकान में मालिक मौजूद नही था। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से 17,530 की नगदी भी बरामद की। जिसके बाद उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अशोक रावत, एसआई विपिन कुमार, सिपाही हरदयाल सिंह, रविदत्त शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share