रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मेहवड़ कलां में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि पौधारोपण करना आज के समय की जरूरत हैं। हमारा पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा हैं, उसे बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। वहीं शिक्षक प्रदीप त्यागी ने कहा कि आज जो सांस हम खुले में ले रहे हैं, वह पेड़-पौधों की देन हैं। जब पृथ्वी हरी-भरी होगी, तो निश्चित रुप से हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना पेड़-पौधों के मानव जीवन धरती पर संभव नहीं हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पौधारोपण की मुहिम लगातार चलनी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस मौके पर उमेश कुमार, धर्मवीर सिंह, ईश्वर चंद, रुपेश कुमार, हर्ष सैनी, बृजेश सैनी, रीतू अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, सविता सैनी, अनिता सैनी, स्वर्णलता, मंजू आदि मौजूद रहे।