रुड़की।  ( बबलू सैनी ) इकबालपुर शुगर मिल में आगामी गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं। नये सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रबन्धन तंत्र बेहद गम्भीर हैं। इसी कड़ी में आज मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने पूजा-अर्चना के साथ रोलर की स्थापना की। इसके बाद मिल की मरम्मत का कार्य तेजी के साथ शुरू हो गया। जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय किसानों को मिली, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने कहा कि आगामी गन्ना पेराई सत्र समय से चालू होगा, ऐसी उन्हें उम्मीद जगी हैं। सबसे पहले मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा रोलर की पूजा-अर्चना की गई। पं. शशिधर ने नारियल फोड़कर मिल हाउस में इसकी स्थापना कराई। इसके बाद मिल हाउस व अन्य स्थानों पर मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने कहा कि आगामी गन्ना पेराई सत्र समय से चालू किया जायेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने गन्ने की फसल को कीड़े व अन्य बीमारियों से बचायें। अगर कोई समस्या हो, तो मिल प्रबन्धन को अवगत कराया जाये ताकि समय पर किसानों की सहायता की जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि इकबालपुर मिल द्वारा 31 मार्च तक का गन्ना भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिल व किसान दोनों एक ही गाड़ी के पहिये हैं, जो एक दूसरे के बिना नहीं चल पाते। उन्होंने सभी किसानों से आहवान किया कि अपना गन्ना मिल में ही सप्लाई करें। ताकि मिल व किसान दोनों को लाभ हो सके। इस दौरान जीएम एडमिन बीएन चौधरी, दीप श्रीवास्वत, जीएमटी राजेश श्रीवास्तव, सीएसओ राजबीर त्यागी, गजेन्द्र, मुकेश शर्मा, महावीर सिंह, ईश्वर पाल, राज सिंह, जसवीर पुण्डीर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share