रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजकीय प्राथमिक तेलीवाला नंबर-1 में बाल वाटिकाओं के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदीप सैनी युवक मंगल दल के अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलदीप सैनी द्वारा रिबन काटकर तथा उपस्थित बाल वाटिकाओं के छात्रों को मिष्ठान बांटकर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य नरेश कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला नंबर-1 के प्रधानाध्यापक खुसरो मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनुज कुमार युवक मंगल दल सचिव, विपुल सैनी सदस्य युवक मंगल दल, गांव के वरिष्ठ सम्मानित नागरिक सरेश सैनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वीरवती सैनी, श्रीमती अनीता गुप्ता, सहायक अध्यापिका श्रीमती कविता रावत, सहायक अध्यापिका श्रीमती ममता रानी, सहायक अध्यापिका श्रीमती बेबी सभी उपस्थित गणमान्य प्रबुद्धजनों तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित अभिभावकों को तथा ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुलदीप सैनी ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से अभिभावकों को समझाया और आने वाले समय में नई शिक्षा नीति से बच्चों के शैक्षिक स्तर को कैसे सुधारा जा सकता है, इस पर गहन मंथन कर अभिभावकों को सुझाव और अपने विचार रखें। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने कुलदीप सैनी का धन्यवाद किया।