रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज आई.आई.टी. जेईई मेन्स (प्रथम चरण) परीक्षा परिणाम में रुड़की के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र प्रियाशु वशिष्ट, नमन सिंहल, वंश कैरो, माधव गोस्वामी, प्रवेश शर्मा, स्नेहा चौहान, प्रज्ञा ने कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रबन्ध समिति ने छात्रों को
शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक जेईई मेन्स परीक्षा के लिए विद्यालय के छात्रों ने कड़ी तैयारी की। विद्यालय में सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। सफल छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं प्रबन्ध समिति ने कहा कि विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र देश-राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका एक आदर्श छात्र के निर्माण में अपना योगदान निभाते है। यही प्रतिभाशाली होनहार युवा राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपने दायित्व एवं कर्त्तव्यों का निर्वाह कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाते है। इस अवसर पर मोहन सिंह मटियानी (उप- प्रधानाचार्य), कलीराम भट्ट (उप-प्रधानाचार्य), आशुतोष कुमार शर्मा, जसवीर सिंह पुण्डीर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहे।