रुड़की। ( बबलू सैनी ) भंगेडी रास्ता विवाद को लेकर वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ज्ञात रहे कि सेना और ग्रामीणों के बीच काफी लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा हैं। सेना द्वारा कभी भी अचानक से ग्रामीणों के रास्ते को बंद कर दिया जाता हैं, जिससे उनके सामने आवागमन की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इसे लेकर लंबे समय से सेना अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया। रास्ते के इस विवाद को लेकर वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार आज महामहिम राज्यपाल से मिले और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। रास्ते विवाद को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक उमेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल को बताया कि भंगेडी गांव स्थित विशंभर गेट और चीमा गेट सेना के द्वारा बंद किए जाने से एक लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित होती हैं। इस संबंध में उन्हें एक भी ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में महामहिम राज्यपाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही वह इस मामले में संज्ञान लेकर आधा दर्जन गांव में निवास करने वाली एक लाख की आबादी को राहत दिलाने का काम करेंगे। इस आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने महामहिम राज्यपाल का आभार जताया।