रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहलपुर में आयोजित अभिभावक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय प्रदेश एवं देश के भविष्य की नींव के समान हैं। इन्हें मजबूत एवं सुंदर बनाना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। अभिभावक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिका एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई समस्याओं एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम कड़ाई से उठाए जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि विद्यालय को प्राकृतिक सौंदर्य एवं स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक विकास एवं शिक्षा को केंद्रित करते हुए भविष्य की नींव के निर्माण का केंद्र बनाएंगे, तो निश्चित रुप से क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान शाहीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता पुरी, शहाना बेगम, फौजिया अली, नीलम, सविता, शिक्षक धर्मेंद्र चौहान, मोहसिन खान, अन्नु वाधवा, गफ्फार अली, शरमानंद, इकराम अहमद, तरुण पुरी, मंसूर अली, सलमान, डॉ. एजाज अहमद सहित अनेक ग्रामवासी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।