रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नगर के एक होटल में नगर के प्रसिद्ध कवि डॉ. विनय प्रताप सिंह द्वारा रचित ‘काव्याक्षत’ का लोकार्पण सुविख्यात कवि स्व. डॉ. उर्मिलेश शंखधार के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि व पूर्व सांसद फिरोजाबाद प्रो. ओमपाल सिंह, निडर व सुविख्यात कवयित्री व लेखिका डॉ. सोनरूपा बदायंू के द्वारा किया गया। विनय प्रताप ने अपनी इस पुस्तक का विमोचन अपने साहित्यिक गुरु डॉ. उर्मिलेश के जन्मदिन पर उनका पावन स्मरण किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहंुची डॉ. सोनरूपा विशाल मंच पर रुड़की के कवियों द्वारा अपना भव्य स्वागत होता देखकर गदगद हो गयी। उन्होंने मुक्तकंठ से आयोजकों की प्रशंसा की तथा पुस्तक के रचयिता डॉ. विनय को शुभकामनाएं दी तथा अपने सुंदर गीत, लड़कियां, तितलियां, बिजलिया, सुनकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कर रहे देश के सुप्रसिद्ध कवि पूर्व सांसद प्रो. ओमपाल सिंह

‘निडर’ ने देश की वर्तमान समस्याओं की और ध्यान आकृष्ट करते हुए कवियों को कहा कि जब देश संकट में हो, संस्कृति पर आघात, तो कवियों को राग, रंग छोड़कर, लेखनी की धार पैनी करते हुए राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत ओज पूर्ण कविताएं लिखनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि किसलय क्रांतिकारी ने निडर के सम्मान में पंक्तियां पढ़ी कि ‘यदि आग उगलती भट्टी हो, तो सोना भी गल जाता है और स्वाभिमान को ठेस लगे, तो वीरों का खून खोल जाता है।। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक डॉ. विनय प्रताप ने अपने गुरु उर्मिलेश की कविताओं से व देशभक्ति की कविता सुनाकर ‘गाएंगे, गाएंगे, हम वन्देमातरम से श्रोताओं में एक नई उमंग व उत्साह का संचार किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। नगर की कवयित्री डॉ. घनशाला ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। कवयित्री व शिक्षाविद डॉ. शालिनी जोशी पन्त ने कवि व पुस्तक परिचय का दायित्व बखूबी संभाला। इस अवसर पर देश के बड़े कवि डॉ. जय प्रकाश मिश्रा गाजियाबाद, टिल्लन वर्मा बदायंू सहित नगर के गणमान्य, साहित्यकार, कवि, शिक्षाविद, समाजसेवी, नरेश राजवंशी, डॉ. मधुराका सक्सेना, डॉ. पी.के. गुप्ता, सुबोध पुंडीर ‘सरित’, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, हरिप्रकाश खामोश, प्रो. देवेंद्र प्रताप सैनी, शिल्पा सजल, पंकज गर्ग, कृष्ण सुकुमार, महावीर वीर, अजय त्यागी, राजकुमार उपाध्याय, डी.के. वर्मा, देवेंद्र देव, हाकम सिंह आर्य, रोहताश आर्य, जयदेव आर्य, राजीव आर्य, कविता सैनी, अक्षत, नीलाक्षी, मानवी, विपिन कुमार, शौर्य, मयंक, सौ सिंह, पंकज त्यागी असीम, अनिल अमरोही, कुमार राम योगाचार्य आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किसलय क्रांतिकारी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share