Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आवास विकास स्थित शक्ति केंद्र पर धूमधाम से मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

आवास विकास स्थित शक्ति केंद्र पर धूमधाम से मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आवास विकास शक्ति केंद्र भाजपा रुड़की पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पानी की टंकी के नीचे, सिद्धार्थ होटल के पीछे, बूथ अध्यक्ष राजपाल सैनी की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीएल अग्रवाल, बीएसएनल के रिटायर्ड एसडीओ महेंद्र पाल, योगेंद्र संगीत आचार्य, प्रवेश, चिंटू त्यागी एवं राहुल कश्यप आदि रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. बीएल अग्रवाल ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व के सबसे कम आयु के कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति रहे। अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष भी थे। उन्होंने जम्मू की रैली में कहा था कि इस देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। उस समय कश्मीर में वहां के मुख्यमंत्री को वजीर प्रधानमंत्री माना जाता था, वहां का संविधान अलग था तथा उनका झंडा भी अलग था और कश्मीर में जाने के लिए परमिट भी लेना पड़ता था। उन्होंने 12 जून 1953 को बिना परमिट किए कश्मीर में आंदोलन के साथ कश्मीर की यात्रा शुरू की, लेकिन रास्ते में ही उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने धारा 370 और 35ए को हटाने की मांग भी की थी। इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। धारा 370 और 35ए अब जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने हटाई है। अतः हमारा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ऋणी है, जिन्होंने भारत के अभिन्न अंग कश्मीर के लिए अपना बलिदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share