रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के निर्देशन में चौधरी हरचंद सिंह आत्मा राम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य रक्षणम योजना के अंतर्गत गांव भारापुर में अखलाख चैयरमैन के निवास पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में ब्लड शुगर, थायराइड व आयरन आदि की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों को संस्थान की चिकित्सक संयुक्त टीम डॉ. मोनिका चौहान व डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. टी.आर पंवार द्वारा परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अखलाख चैयरमैन ने फीता काटकर किया ओर क्वाड्रा संस्थान का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के लिये वरदान है। शिविर में संजय सैनी, अरविंद कुमार, साजिद, प्रशिक्षु गजाला, समृद्धि, अनुष्का सैनी, फिरोज, परवेज, शिवम आदि मौजूद रहे।