रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज भाकियू क्रांति (अ) की एक बैठक प्रशासनिक भवन में आयोजित हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसानों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा

एनसीईआरटी की किताबें लागू करने का काम किया गया, बावजूद इसके बच्चो पर निजी पुस्तकों का बोझ कम नही हुआ। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें किसान ही नही मानती ओर उनका उत्पीड़न किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान मिल समय पर नही करती, न ही समितियों द्वारा दवाई व खाद समय पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसके कारण किसानों को निजी दुकानों के ही चक्कर काटने पड़ते है। साथ ही कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को कर्जदार बनाने वाली योजना है, इससे किसानों का भला होने वाला नही है। इस दौरान किसानो ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की घोषणा करते हुए मोहम्मद सलमान को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही आशा जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। वहीं अपने मनोनयन ओर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलमान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वाहन करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान सभी किसानों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, कुशाल सैनी, पूर्व प्रधान मोहम्मद एजाज, आदिल फरीदी, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, फकरुद्दीन, उस्मान, अमजद समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share