रुड़की। ( बबलू सैनी ) देर रात्रि थाना भगवानपुर को सूचना मिली कि ग्राम सिकरौढा में एक व्यक्ति सड़क पर सरेआम आने जाने वाले लोगो के साथ लडने झगडने पर आमदा है। सूचना पाकर एसआई दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सुंदरलाल उर्फ भूरा पुत्र बलबीर (35) निवासी सिकरौढा, जो गांव में सड़क पर सरेआम आने जाने वाले लोगांे के साथ लडने झगडने पर आमदा था, मौके पर पुलिस टीम द्वारा सुदरलाल उर्फ भूरा उपरोक्त को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। मौके पर शांतिभंग होता देख पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और शांतिभंग में उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस टीम किशनपुर जमालपुर गांव में पहंुची, जहां अंकुश पुत्र अशोक (22) निवासी किशनपुर जमालपुर, जो ग्राम किशनपुर जमालपुर मंे भण्डारे के आयोजन के बीच घुसकर हल्ला कर लोगों के साथ मारपीट पर उतारु था, को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से उसका शांतिभंग में चालान किया गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस टीम रुहालकी दयालपुर गांव में पहंुची, जहां पुलिस टीम ने नीरज, हिमांश्ुा पुत्रगण स्व. नेत्रराम निवासी रुहालकी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिसके बाद दोनों भाईयों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, एसआई विपिन कुमार, सिपाही अमर सिंह, करन कुमार व रविदत्त शामिल रहे।