रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की मंे पहंुचा। जहां उन्होंने प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक, शिक्षक राजकुमार वर्मा व शिक्षक अजय कुमार सैनी को श्रीमद् भागवत गीता भेंट की तथा कहा कि प्रधानाचार्य के नेतृत्व में यह कॉलेज दिनों-दिन तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा हैं। इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र उत्तराखण्ड में अव्वल आ रहे हैं, जिसका श्रेय सभी शिक्षकों को जाता हैं। वहीं प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक ने नीरज अग्रवाल के श्रीमद्भागवत गीता वितरण कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि श्रीमद् भागवत गीता पढ़ने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में से कुछ समय भगवान के लिए भी निकालना चाहिए तथा भागवत गीता पढ़ने के लिए बच्चों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर विक्रम सिंह, अमित सोनकर, केशव शर्मा, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।