रुड़की। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आज कलियर थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबा मालिकों की बैठक ली गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने सभी से अपने होटल या ढाबे के बाहर होटल के नाम के साथ प्रोपराईटर का नाम, पटनीय रेट लिस्ट, सीसीटीवी कैमरे लगाने, मांस, मछली, अंडे की बिक्री न करने, अग्निशमन उपकरण लगाने तथा कांवड़ियों के साथ मृदुभाषी व्यवहार करने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही कहा कि इस दौरान कोई भी हुड़दंग नहीं करेगा, जो ऐसा करेगा, पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। साथ ही बताया कि कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान सभी ने कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने मेें पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व होटल व ढाबा स्वामी मौजूद रहे।