रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस बाबू हत्याकांड में शामिल आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर उन्हें सलाखों तक पहंुचाने में जुटी हुई हैं। हाल में पुलिस ने घटना से पर्दा उठाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ही दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी थी। आज भगवानपुर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी आकाश गुर्जर को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बाबू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए 8 को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़कर पहले ही सलाखों के पीछे भेज दिया हैं। जबकि फरार चल रहे आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर द्वारा भी एक देशी तमंचे से फायर किया गया तथा उसकी टीशर्ट में खून के धब्बे लगे थे, जिसे उसने अपने गांव बिजोपुर मुजफ्फरनगर में छुपा दिया है। तभी से पुलिस टीम आकाश गुर्जर की तलाश कर रही थी। 28 जून को ज्ञात हुआ कि आकाश गुर्जर उपरोक्त द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसर्पण किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज आकाश गुर्जर की न्या0 में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत कराकर नियमानुसार विस्तृत पूछताछ की गयी, तो अभियुक्त ने बताया कि 24 जून को मैने बाबू को जान से मारने की नियत से फायर किया था। वह तमंचा मैने सिकरौढा जाने वाली रोड़ पर झांड़ियों में फैंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा व कारतूस तथा खून से सनी टी-शर्ट भी बरामद की ओर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाकर चालान किया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, दीपक चौधरी, सिपाही संजय कुमार, सुधीर कुमार, करन कुमार, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share