रुड़की। ( बबलू सैनी ) राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भगवानपुर ब्लॉक परिसर में प्रधाननमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री एवं भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने प्रधानमंत्री आवास के पात्रों को चैक वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को सिर छिपाने की छत नहीं थी, उन गरीबों को आज आवास उपलब्ध कराये गये हैं। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर खंड विकास अधिकारी और समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ देने के लिए पारदर्शिता से काम किया जाये। राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंच रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिनों के कार्यकाल में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस मौके पर एसडीएम वैभव गुप्ता, तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, बीडीओ जयेन्द्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।