रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की ब्लॉक में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पेंशन के पात्रों के कागजात जान-बूझकर रद्दी की टोकरी में डाल दिये गये और जब उनमें लगे कागजात की समय सीमा निकल गई, तो उक्त अधिकारी ने अपने हाथ खड़े कर दिये। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि उनके द्वारा दिसंबर माह 2021 में 5 पात्र लोगों के कागजात पेंशन बनवाने के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार सैनी को दिये थे। पात्रों के सभी कागज पूर्ण थे। छः माह बीत जाने के बाद जब उन्होंने उक्त अधिकारी से पात्रों की पेंशन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि इन कागजों (आय प्रमाण-पत्र) की समय-सीमा निकल गई हैं। अब इनके कागजात दोबारा जमा कराओ। इसकी शिकायत पार्षद पंकज सतीजा द्वारा जनता दरबार में डीएम से की गई। यह सुनते ही उन्होंने उक्त अधिकारी को तलब करते हुए फटकार लगाई और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उक्त पेंशन बनाई जायें। जिस पर उक्त अधिकारी बगले झांकने लगा। सबसे बड़ी बात यह है कि जब व्यक्ति कुर्सी पर होता हैं, तो उसकी मंशा दूसरी तरह की हो जाती हैं और यदि इसके बदले में उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता, तो वह ऐसे अति महत्वपूर्ण कागजों की अनदेखी करते हैं। इस मामले में भी यही देखने को मिला। आखिर डीएम की फटकार के बाद ही वह नींद से जागे।