रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोर मैडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एण्ड हॉस्पिटल रुड़की की ओर से बुधवार को ग्राम बेलडा में ‘स्वास्थ्य रक्षणम् योजना’ के अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ.सुनील जोशी ने ‘गोद लिए गांव योजना’ पर ग्रामवासियों को आरोग्य रहने के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। डॉ. जोशी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने आस-पास का परिवेश स्वच्छ रखना आवश्यक है। जिस प्रकार महर्षि चरक गांव-गांव जाकर आम जनमानस के रोगों का निदान करते थे, उसी परिप्रेक्ष्य में आयुष चिकित्सक गोद लिए गांव में जाकर जनमानस के
स्वास्थ्य रक्षण के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। इसके अलावा कुलपति ने विविध रोगो के निदानों से बचाओ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुडकी और कोर मैडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा के अध्यक्ष जेसी जैन ने कोर मैडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डालकर आम आदमी को उससे लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. संजय गुप्ता ने स्वास्थ्य रक्षणं योजनाआंे से अवगत कराया। अंत में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुडकी के निदेशक डॉ. बृजमोहन सिहं ने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से आगन्तुक का आभार प्रकट किया। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एवं कोर मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एण्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनीष माथुर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इनके साथ वरिष्ठ आयुष चिकित्सक डॉ. विमल किशोर शर्मा, डॉ. प्राची चौधरी, आयुष छात्र एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।