रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज हिमांशु कश्यप एडवोकेट के नेतृत्व में टीम ने उत्तराखण्ड के मत्स्य पालन, पशु पालन व गन्ना विभाग मंत्री सौरभ बहुगुणा से शिष्टाचार भेंट की तथा अपने क्षेत्र जनपद हरिद्वार व तहसील भगवानपुर की मूर्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि पिछले लंबे समय से कश्यप समाज का उपाध्यक्ष पद सरकार में खाली पड़ा हुआ हैं तथा बताया कि पिछले काफी समय से तहसील भगवानपुर में मत्स्य पालकों हेतू तालाबों की शिविर भी नहीं लगे हैं। जिसके कारण तहसील भगवानपुर व जिला हरिद्वार में रहने वाले मछुआ समुदाय के लोगों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही उन्हें आर्थिक हानि भी हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तुरंत इन समस्याओं को हल कराने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को फोन कर आदेशित किया। इस दौरान राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव सैनी, चेतन यादव व राष्ट्रीय मानव एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल गाड़ा व आनंद कश्यप आदि मौजूद रहे।