भगवानपुर।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने कुणाल उर्फ बाबू की हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये। जिसके बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।


भगवानपुर थाने पर बाबू हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी सुनहरा गंगनहर द्वारा थाने पर तहरीर देकर बताया गया था कि गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रुडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रुहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है। रुहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था, तो वहाँ बाबू घायल अवस्था में पडा मिला तथा झाडियों से विक्की ठाकुर बाहर आया। उसके बाद जब में विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था, तो बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था। उसी कारण आज मुझे रोहित राणा, बंटी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर, शुभम राणा निवासी रूहालकी, शशांक उर्फ झोझा निवासी रुहालकी, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व बाहुबली उर्फ अमन निवासी रुहालकी सहित 20-25 लोगों ने मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट की। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस पहले ही हत्या के मुख्य अभियुक्त रोहित राणा व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल, सहारनपुर को चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना के दिन तंमचे से फायर करने के उपरान्त फैकें गये खोखा कारतूस को ग्राम प्रेमराजपुर से पहले खेत से बरामद किया गया। इसी क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा नामजद अभियुक्त शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रुहालकी भगवानपुर, योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर भगवानपुर को ग्राम रुहालकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त योगेश की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त खून आलूदा लोहे का सरियां तथा अभियुक्त शशांक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में बंटी उर्फ बल सिंह, योगेश डीलर व शंशांक उपरोक्त ने बताया कि वह रोहित राणा के दोस्त है, रोहित राणा के साथ बाबू मीलिट्री व उसके साथियों ने मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए, हमने मिलकर रोहित राणा के साथ बाबू व उसके साथियों को मारने की  योजना बनायी थी, जिनसे बदला लेने के लिये हम लोगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबू मिलिट्री की हत्या कर दी थी। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई आशीष शर्मा, कर्मवीर सिंह, लोकपाल परमार, प्रवीण िबष्ट, दीपक चौधरी, विपिन कुमार, शैलेन्द्र ममगई, अनिल बिष्ट, महिला दरोगा अंजना चौहान, सिपाही सुधीर चौधरी, करन, कुलवीर, हरदयाल सिंह, प्रवीण गुलेरिया, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share