रुड़की।  ( बबलू सैनी ) इकबालपुर में स्थित एसबीआई शाखा प्रबन्धक ने दिव्यांग किसान का कृषि कार्ड बनाने से साफ इंकार कर दिया। पवन कुमार एक पैर से दिव्यांग हैं और छोटा सा किसान हैं। वह अपनी कृषि भूमि पर कार्ड बनवाना चाहता हैं। उसके लिए वह शाखा प्रबन्धक से मिले और उन्होंने बताया कि तुम्हें कृषि कार्ड के साथ अपना बीमा भी कराना होगा, जिसकी कीमत लगभग 15  हजार रुपये आपके खाते से कटेगी। किसान ने प्रबन्धक से आग्रह किया कि आपकी शाखा में मेरा पहले से ही 500 रुपये सालाना का बीमा हो रखा हैं। यदि आप चाहें तो 12 रुपये वाला प्रधानमंत्री योजना का एक ओर बीमा कर दीजिये। लेकिन शाखा प्रबन्धक अपनी जिद पर अड़ी रही और कहा कि बिना बीमा कराये कार्ड नहीं बनायेंगे। किसी अन्य बैंक से बनवा लो। जिसके बाद पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार, एलडीएम व नोडल अधिकारी देहरादून से फोन पर की। लेकिन एक सप्ताह बाद भी न तो उसका कार्ड ही बना, न ही शाखा प्रबन्धक के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। जबकि प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों के अधिक से अधिक कृषि कार्ड बनाये जायें। जिसका उल्लंघन उक्त शाखा प्रबन्धक ही कर रही हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share