रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कैम्प कार्यालय पूर्वी मंडल बूथ 107 सिविल लाइंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम सुनने के बाद भाजपा नेता एडवोकेट जैन ने कहा कि पीएम मोदी के राष्ट्र हित में मन की बात माध्यम से आमजन को मोदी द्वारा राष्ट्रहित मन की बात का अनुसरण करना चाहिए। मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में साझा कर जन आंदोलन पर चर्चा कर कहा कि जनांदोलन का देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में महत्व है। जून 1975 आपातकाल पर चर्चा कर युवाओं को जागरूक किया व युवाओं को स्पेस सेक्टर पर चेताया। साथ ही 28 जुलाई को शतरंज ओलपिंक शुरू होने पर चर्चा कर बताया कि इस बार भारत के ऐसे पुराने 5 खेल ओलंपियाड में शामिल होंगे। मोदी ने कचरा सेगमेंट व सिंगल प्लास्टिक यूज पर जन-जन से आहवान कर सहयोग मांगा। चारधाम यात्रा व जगन्नाथ पुरी यात्रा के महत्व पर बल दिया। साथ ही हिमाचल प्रदेश में साइकिलिंग स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए देश के नागरिकों को स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम सुनने वालों में सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय, राजेश वर्मा, नरेश कुमार नागियांन, सुमित बिरला आदि मौजूद रहे।